करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राणा ने मृतक के घर जाकर 25000 की राशि प्रदान की

देवास : हाटपीपल्या कुछ दिन पूर्व जिला चिकित्सालय देवास में इलाज के दौरान शुभम राजपूत की मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष एंदल सिंह राणा ने मृतक के घर जाकर 25000 की आर्थिक राशि प्रदान की। जिला चिकित्सालय देवास में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उपचार के दौरान शुभम राजपूत की मृत्यु हो गई थी मृतक शुभम राजपूत हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम पंचायत रोजड़ी के निवासी हैं शुभम के पिता कमल सिंह राजपूत को कई दिनों से लकवा की शिकायत भी है कमल सिंह का इकलौता वारिश शुभम था शुभम की मृत्यु के पश्चात शुभम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है शुभम की मृत्यु के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल देवास के बाहर चक्का जाम कर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोपा डॉक्टर पर लगाया व क्षेत्रीय विधायक चौधरी भी मौके पर पहुंचे व पुलिस प्रशासन से मांग की वीडियो ग्राफी के माध्यम से पोस्टमार्टम किया जाए दोषी पाए गए डॉक्टर के ऊपर उचित कार्रवाई कर दोषियों को तत्काल अपने पद से निलंबित किया जाए इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक ने उनके द्वारा तत्काल 25000 की सहयोग राशि दी व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कहा ईसी के चलते गुरुवार को क्षत्रिय करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष एंदल सिंह राणा मृतक शुभम के घर जाकर परिवार वालों से मिले व तत्काल 25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की व उन्होंने कहा कि करणी सेना परिवार का यह बेटा आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा होगा व दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी इस बीच उनके साथ धीरज सिंह राजपूत गुलाब सिंह राजपूत चैन सिंह कमल सिंह डॉक्टर वीरेंद्र सिंह कुंदन सिंह गब्बू सिंह एवं समस्त राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे ।

Next Post

जरा संभलकर चलें:दमोह-जबलपुर सड़क खतरों से खाली नहीं, जबेरा से सिग्रामपुर 8 किमी दूरी पर एक हजार गड्‌ढे है

Thu Jul 4 , 2024
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राज मार्ग का दर्जा प्राप्त है नवभारत न्यूज दमोह.जो वीडियो फ़ोटो सामने आये है जिसमें दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के दमोह जिले में जबेरा से सिंग्रामपुर तक 8 किमी की दूरी में करीब एक हजार गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय निवासी जनपद सदस्य […]

You May Like