कलेक्टर ने 37 छात्रावास अधीक्षकों को दिया नोटिस

नवभारत न्यूज

रीवा, 7 अक्टूबर, गत दिवस कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कई छात्रावासों में गंभीर कमियाँ पाई गईं. कलेक्टर ने कम परीक्षा परिणाम वाले 10 अधीक्षकों तथा छात्रावासों में विद्यार्थियों के प्रवेश में रूचि न दिखाने वाले 27 अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया है. नोटिस का 21 अक्टूबर तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए हैं. नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं में कम परीक्षा परिणाम रहने पर 10 अधीक्षकों को नोटिस दिया है. जारी नोटिस के अनुसार अधीक्षक भैयालाल साहनी, राजमणि कोल, संतोष कुमार सोनी, अरूण कुमार पाण्डेय, कृष्णकांत द्विवेदी, अधीक्षिका सुधा रावत, मुन्नी देवी त्रिपाठी, अरूणा दुबे तथा रीना देवी वर्मा को कलेक्टर ने कम परीक्षा परिणाम होने पर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं. जबकि कम प्रवेश होने पर अधीक्षक अच्छेलाल कोल, प्रहलाद रावत, संतोष कुमार तिवारी, यदुवंश रावत, महेन्द्र कुमार द्विवेदी, बाबूलाल कोल, महेन्द्र सिंह गहरवार, संदीप श्रीवास्तव, ऋषिकेश पाण्डेय, विष्णु दांगी, रंगनाथ तिवारी, नागेन्द्र मिश्रा, ऋषिकेश मिश्रा, अभिषेक कुमार वर्मा तथा सूर्यपाल पटेल सहित अधीक्षिका नीता रावत, ऋतु मिश्रा, प्रमिला शुक्ला, किरण चौधरी, ऊषा शुक्ला, सविता तिवारी, कलावती साकेत, मैनाबाई, श्रीमती संतोष कुमारी, राजकुमारी साकेत व श्यामकली सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

Next Post

चैकी करवड थाना पेटलावद पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के खिलाफ की बडी कार्यवाही

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेटलावद पुलिस अधीक्षक पद्यविलोचन शुक्ल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर थाना पेटलावद,सउनि जगदीश नायक,प्र.आर.71 विजेन्द्रसिहं यादव,प्र.आर.272 लक्ष्मणसिहं चैहान,आर.677 हर्ष केमा,आर. आरक्षक […]

You May Like