दुकान के सामने खड़ी स्कूटर लेकर भागा बदमाश 

भोपाल, 1 नवंबर. दीपावली के दिन कपड़े की दुकान के सामने खड़ी एक स्कूटर लेकर बदमाश भाग निकला. स्कूटर मालिक और दुकानदार ने उसका पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन रेड सिग्नल के कारण वह उसे पकड़ नहीं पाए. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार सोनू साहू इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं. गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वह बाग फरहत अफ्जा स्थित टेलर्स की दुकान पर कपड़े सिलवाने की बात करने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी स्कूटर खड़ी की दुकान के अंदर जाकर बातचीत करने लगे. दुकानदार अरशद की नजर पड़ी तो सोनू की चाबी लगी स्कूटर स्टार्ट कर एक युवक लेकर जाते हुए दिखाई दिया. उन्होंने इसकी जानकारी सोनू को दी और दोनों ने उसका पीछा करने का प्रयास किया, प्रभात चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण सोनू रुक गए, तभी बदमाश उनकी स्कूटर लेकर रायसेन रोड की तरफ भाग निकला. इधर पुराना सुभाष नगर ऐशबाग निवासी संजीव शर्मा राशन की दुकान चलाते हैं. उन्होंने अपनी स्कूटर रात करीब आठ बजे घर के सामने खड़ी की और अंदर चले गए. करीब एक घंटे बाद बाहर निकले तो स्कूटर चोरी हो चुकी थी.

इसी इलाके में रहने वाली फरत निशा की घर के सामने खड़ी स्कूटर, कबाडख़ाना कोतवाली से सौरभ गुप्ता, लालघाटी अस्पताल के पास कोहेफिजा से अमन पाटिल, दानापानी रोड कलारी के पास शाहपुरा से आकाश तथा गोविंदपुरा स्थित कस्तूरबा अस्पताल सब्जी मार्केट से कोमल सिंह और इंद्रजीत जंघेला की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 1 नवंबर. अवधपुरी में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने दीपावली की सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम […]

You May Like

मनोरंजन