भोपाल, 1 नवंबर. अवधपुरी में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने दीपावली की सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतका के मोबाइल फोन की जांच के बाद ही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस के मुताबिक काजल मालवीय पुत्री रमेश मालवीय (17) मूलत: राजगढ़ की रहने वाली थी. वह अपने मामा अभिषेक मालवीय के पास आधार शिला कालोनी अवधपुरी में रहती थी और बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी. उसके मामा अभिषेक प्रायवेट ड्रायवरी करते हैं. गुरुवार सुबह करीब छह बजे काजल उठी और घर के कामकाज किए. सुबह करीब सात बजे अभिषेक की नजर पड़ी तो वह फांसी के फंदे पर लटकी दिखी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अब पुलिस उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाएगी, जिसके बाद कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काजल के पिता भोपाल पहुंच गए थे, लेकिन दुखी होने के कारण वह भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे.
Next Post
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 1 नवंबर. बैरागढ़ इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक […]

You May Like
-
10 months ago
प्रदेशभर में वाहनों की खरीद- फरोख्त करने वाला रिमांड पर
-
2 days ago
धागे की फैक्ट्री में भीषण आग
-
3 months ago
परिवहन विभाग के कथित घोटाले का मामला उठाया जीतू ने