प्रदेशभर में वाहनों की खरीद- फरोख्त करने वाला रिमांड पर

जबलपुर: प्रदेशभर में गाडिय़ों की हेराफेरी करते हुए शासन को करोड़ो रुपये की चपत लगाने वाला ईनामी बदमाश अरूण मसीह को गिरफ्तार करने के बाद ओमती पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड में ले लिया है। विदित हो कि कुख्यात  बदमाश अरूण मसीह के खिलाफ ओमती थाने में करोड़ों रुपये की 100 से 150 गाडिय़ों को हड़पने का प्रकरण दर्ज हुआ था।

अरूण मसीह पुराना गाडी चोरी का कार्य करता था, बाद में चोरी की गाडिय़ों का चेचिस नबंर बदलकर फायनेंस की गाडियों को हड़पता था। प्रकरण मेेंं अरूण लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रूपए का ईनाम भी घोषित था। बेलबाग पुलिस ने घमापुर से अरूण मसीह को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे ओमती पुलिस के सुपुर्द किया गया था।

ओमती पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही वाहनों की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे है। कुख्यात हिस्ट्रीसीटर फरार अरूण मसीह के खिलाफ अमन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12, क्वलारी पोस्ट कुआं, बरही कटनी, ने भी एक शिकायत की है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि शासकीय नाले की भूमि पर सी.एम.एस. चर्च कम्पाउंड पर 47 किरायेदार रखकर अरूण लाखों रुपये की कमाई कर रहा। शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने की भी मांग की गई है।

Next Post

कलिंगा कंपनी का झिंगुरदह में नही है डीजल स्टोरेज का लाईसेंस!

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओबी कंपनी कलिंगा में चल रही मनमानी, एनसीएल प्रबंधन का मिला है संरक्षण, प्रदेश सरकार को लगा रहे करोड़ों चूना सिंगरौली : एनसीएल परियोजना में कार्यरत ओबी कंपनी कलिंगा कार्पोरेशन एमपी सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाने में […]

You May Like