जिले के पुलिस ने 236 आरोपियों को थाने में कराया परेड

महिला व किशोरियों के अपराधों संबंधी जमानत पर हैं आरोपी

सिंगरौली : पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं पर अपराध घटित करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में कार्यवाही की है।महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़खानी एवं बलात्कार जैसी घटना घटित कर जमानत पर छूटे आरोपीगणों को चेक किया जाकर उनकी वर्तमान समय की गतिविधियों के बारे में जानकारी संकलित कर उनके विरूद्ध की जा रही कार्यवाही ।

इसके अतिरिक्त सभी के मोबाइल में इन्टरनेट सर्च हिस्ट्री भी चेक किया गया। जिसके सर्च हिस्ट्री सामान्य पाई गई। फिर भी आरोपीगणों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ सद्व्यवहार की भावना रखें। इधर जिले की पुलिस ने अब तक ऐसे आरोपियों को थाने में तलब कर उनका परेड कराते हुये तलब किया है। पुलिस कन्ट्रोल रूम के अनुसार थाना बैढ़न ने 41 आरोपीयों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इसी क्रम में थाना विंध्यनगर ने 34, थाना नवानगर ने 2, थाना मोरवा ने 18, थाना बरगवां ने 63, जियावन ने 4, लंघाडोल ने 11, चितरंगी ने 19 एवं थाना गड़वा ने 45 समेत कुल 236 आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

Next Post

जमानत पर रिहा 34 आरोपियों को पुलिस ने किया तलब

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला एवं बालिकाओं के हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने उठाया कदम विंध्यनगर : विंध्यनगर पुलिस ने महिला एवं बालिकाओं के साथ घटना को अंजाम देने वाले जमानत पर रिहा 34 आरोपियों को पुलिस ने अब तक […]

You May Like