ग्वालियर। आज मोहर्रम माह की पहली तारीख को परम्परा के अनुसार सिंधिया राज घराने का ताजिया गोरखी स्थित इमाम बाड़े में रखा गया। 1 मोहर्रम सायं 6 बजे सिंधिया राजघराने के पारिवारिक ताज़िये पर सेहराबंदी और फातहा प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम हुए। सेहराबंदी में मुख्य रूप से शहर काजी अब्दुल अज़ीज़ कादरी, बाल खाण्डे, श्याम सिंह चौहान, शरीफ खान, समद क़ादरी, नवाब खान, शाहरुख खान, अब्दुल खान, जावेद नियाज़ी, शहज़ाद खान, डॉ. तस्लीम अहमद आदि मौजूद थे।
सिंधिया ताज़िया कमेटी के संयोजक शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ क़ादरी ने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ताज़िये पर अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर हज़रत इमाम हुसैन एवं कर्बला के शहीदों को अपनी खिराजे अक़ीदत पेश करने की अपील की है। ताज़िया दर्शनार्थ सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।