भोपाल, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करने और स्पेशल कोर्ट के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं।
डॉ यादव ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी कासिम रेहान स्कूल में शिक्षक था।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुख्य सचिव को मुख्य न्यायाधीश के साथ मिलकर जल्द निराकरण कराने का प्रयास करने को कहा है। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है।
राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने स्कूल के ही शिक्षक को हिरासत में लिया है। ये घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। बच्ची की मां इस संबंध में थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित कार्रवाई की।