बोरा और फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

खजरी खिरिया बायपास के पास की घटना, 2 लाख का नुकसान

 

नवभारत, जबलपुर। खजरी खिरिया बायपास स्थित आयशा नगर में एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भडक़ उठी, देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई। जिससे गोदाम में रखा बोरा और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस आग से गोदाम मालिक को लगभग 2 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार खजरी खिरिया बायपास स्थित आयशा नगर में राजा खान का गोदाम बना हुआ था। जिसमें बोरा और फर्नीचर रखा था,सुबह लगभग 11:50 बजे पर गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग भडक़ गई,  देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे गोदाम में रखे बोरे और फर्नीचार जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों और एक टैंकर ने आग पर काबू पाया।

खाली बोरियों के कारण तेजी से फैली आग

जानकारी के अनुसार आयशा नगर में बने गोदाम में खास तौर पर खाली बोरियां रखी हुई थी।  जिसमें शॉर्ट सर्किट हुआ तो यह आग इन खाली बोरियों के कारण तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई थी। जिसके कारण मालिक को अत्यधिक नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि खाली बोरियों में आग बहुत तेजी से फैली, जिसके चलते गोदाम में रखे फर्नीचर को भी अपने चपेट में ले लिया।

कुछ दूरी पर शमीम कबाड़ी का गोदाम, आस-पास रहने वाले डरे

खजरी खिरिया के पास स्थित जी गोदाम में आग लगी थी, उसके कुछ दूरी पर शमीम कबाड़ी का गोदाम है, जहां करीब दो माह पहले बम ब्लास्ट हुआ था। हादसे में मजदूर जान गई थी। वहीं गोदाम में आग लगने के कारण आसमान पर धुंए का गुबार को देखकर आस-पास रहने वालों भी सकते में आ गए थे। लोगों को यह लग रहा था कि यह धुंआ दोबारा से शमीम कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से निकल रहा है, हालांकि बाद में लोगों को पता लगा कि यह आग दूसरी गोदाम में लगी है।

Next Post

जिले के वेयरहाउसों में धांधली की जांच शुरू

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेश स्तरीय टीम जांच करके प्रस्तुत करेगी 30 जुलाई तक प्रतिवेदन नवभारत, जबलपुर। जिले के वेयरहाउस में लगातार आ रही गड़बड़ी और उपार्जन के समय हो रही धांधली को अब लगाम कसने के लिए जिले के सभी […]

You May Like