मतदान का बहिष्कार करने पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, महिला वोटरों ने सेल्फी ली
मंदसौर । मंदसौर संसदीय सीट के लिए सोमवार शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। मंदसौर-नीमच लोकसभा सीट पर 74.50त्न वोटिंग हुई । छुट-पुट घटनों को छोड़ दें तो यहां मतदान शांतिपूर्ण रहा। गांव में विकास नहीं होने से कुछ ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। अधिकारियों की समझाइश पर वे वोट करने पहुंचे। यहां महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा क्रेज नजर आया। मतदान के बाद यहां लगे सेल्फी पाइंट पर इन्होंने फोटो भी खिंचवाई। इस सीट पर शाम 6 बजे तक 74.50 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इस सीट पर भाजपा ने तीन बार के सांसद सुधीर गुप्ता और कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर के अलावा 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।