कस्टम्स के अधिकारियों ने आईजीआई हवाई अड्डे पर सोने के तस्कर को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम्स के अधिकारियों ने इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर सोने की तस्करी का भंडाफोड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कस्टम्स के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रियाद से उड़ान संख्या एआई 926 से आ रहे एक भारतीय यात्री को 22 जनवरी को तस्कारी की आशंका के आधार पर मौके पर ही रोक दिया गया।
यात्री के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान अधिकारियों ने सोने से बने रेनियम-लेपित 18 टुकड़े बरामद किए। जिसके कुल वजन 318 ग्राम है और कुल कीमत 23 लाख 76 हजार रुपये की है।
यात्री ने रेनियम-लेपित 18 टुकड़ों को चार नीविया क्रीम के डिब्बों और 10 टाइगर बाम की डिब्बियों के अंदर छिपाया था।
यात्री पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 132 और 135 के तहत माल छिपाने, सीमा शुल्क से बचने का प्रयास, भारत में सोने की तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है।
इस तस्करी के प्रयास के पीछे संभावित नेटवर्क सहित अधिक विवरण के लिए जांच चल रही है।

Next Post

सेवइन ने वेलनेस प्लेटफॉर्म ‘वेलअप’ किया लाँच

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) हेल्थटेक स्टार्टअप सेवइन ने वेलनेस प्लेटफॉर्म वेलअप लाँच करने की घोषणा की है जो एक अभिनव वेलनेस प्लेटफॉर्म है जिसे पारंपरिक अस्पताल बीमा से परे आधुनिक उपभोक्ताओं की उभरती हुई स्वास्थ्य सेवा […]

You May Like

मनोरंजन