स्कूलों को धमकी भरी ई मेल निकली फर्जी, पुलिस ने कहा घबराने की बात नहीं

नई दिल्ली 01 मई (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राजधानी के कई स्कूलों में बम रखे जाने से संबंधित ई मेल जांच में फर्जी निकली है और स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला है इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

राजधानी के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह बम विस्फोट किए जाने से संबंधित ई मेल मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था।

इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा है कि स्कूलों में जांच में कुछ नहीं मिला है और यह ई मेल फर्जी है । पुलिस ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सभी ज़रूरी कदम उठा रही है।

Next Post

राजमाता माधवी राजे सिंधिया की हालत गंभीर, ग्वालियर में चिंता

Wed May 1 , 2024
ग्वालियर:गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां एवम तत्कालीन ग्वालियर रियासत की राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके चलते बहू प्रियदर्शनी राजे दिल्ली रवाना हो गई हैं. उन्होंने 2 मई के अपने दौरे […]

You May Like