प्रशासन और नगर निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही
3 हजार वर्ग फीट पर बने होस्टल को हटाने में लगी 3 पोकलेन
इंदौर: जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त बल द्वारा भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित सर्वानंद कॉलोनी में ग्रीन बेल्ट की भूमि पर 3 हजार वर्गफीट पर बनाये गये जी+3 हॉस्टल को तोड़ा गया. यह हॉस्टल बिना अनुमति के बनाया गया था.
भवन अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदौरिया ने कहा कि निगम आयुक्त शिवम वर्मा के दिये निर्देशानुसार झोन क्रमंाक 13 वार्ड क्रमंाक 74 सर्वानंद नगर में बिना भवन अनुज्ञा अनुमति के साथ ही ग्रीन बेल्ट पर 3 हजार वर्गफीट में संयुक्तिकरण कर भवन स्वामी भरत सोनी, घनश्याम सोनी व अन्य द्वारा बनाये अवैध होस्टल को 3 पोकलेन मशीन के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया, भवन निरीक्षक अतुल सिंह, निगम रिमूव्हल विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे.