सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें-कमिश्नर जामोद

कमिश्नर रीवा संभाग ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

 

विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश

 

नवभारत न्यूज

सीधी 28 नवंबर।कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा सीधी प्रवास के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर द्वारा बढ़ौरा तथा पनवार मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की सतत निगरानी रखें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यवाहियां समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर जामोद ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की स्थिति में सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। जिले के सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं। विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम जोड़ने के आवेदन करा लें तथा आवश्यक जांच कर नाम जोड़ने की कार्यवाही की जावें। कमिश्नर ने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां ईपी रेशियों कम है वहां विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। सभी मतदान केन्दों में डोर-टु-डोर सर्वे कराकर पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कमिश्नर ने मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के भी निर्देश दिए हैं।

 

कमिश्नर ने आंगनवाड़ी और विद्यालयों का निरीक्षण किया—

 

भ्रमण के दौरान कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र तथा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। पूर्व माध्यमिक शाला बढ़ौरा पूर्व में छात्र उपस्थिति कम पाये जाने तथा बच्चों की पढ़ाई का स्तर अनुरूप नहीं पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुषमा मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार में कक्षा 12वीं के बच्चों से संवाद किया तथा उन्हे अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कमिश्नर ने उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार को विद्यालयों में निरंतर भ्रमण करने तथा बच्चों को उचित मार्गदर्शन प्रदाय करने का निर्देश दिया है।

 

राजस्व महाअभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश—

 

कमिश्नर श्री जामोद ने तहसील गोपद बनास तथा बहरी अंतर्गत राजस्व महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शा सुधार, आधार खसरा लिंकेज, अभिलेख दुरुस्तगी के प्रकरणों का निराकरण अपेक्षा अनुरूप नहीं है इसे विशेष प्रयास करके प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को अभियान की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सिहावल एसपी मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला, तहसीलदार बहरी सीपी त्रिवेदी, नायब तहसीलदार गोपद बनास निवेदिता त्रिपाठी उपस्थित रही।

Next Post

खाद की मांग के अनुरूप नही है खाद, जिले भर में किसान परेशान

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंचाई के बाद खाद के लिये भटक रहे किसान, करहिया मंडी में टोकन से बट रही खाद, एक रैक पहुंची रीवा नवभारत न्यूज रीवा, 28 नवम्बर, रीवा एवं मऊगंज जिले के किसान डीएपी खाद पाने के लिये […]

You May Like