उज्जैन, 09 अगस्त (वार्ता) देश भर में आज मनाई जा रही नागपंचमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में देर रात से ही बडी संख्या में दर्शनार्थियों की कतारें उमड पडीं।
देश भर में अपनी तरह के अनूठे इस मंदिर के पट साल में एक बार सिर्फ नागपंचमी पर खुलते हैं। ऐसे में हर साल यहां नागपंचमी के एक दिन पहले मध्यरात्रि से ही मंदिर दर्शन करने वाले लोगों की कतारें लग जाती हैं।
इस बार भी मंदिर के पट पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात खोले गए। इस दौरान मंदिर के सभी पुजारी मौजूद रहे। पट खुलने के बाद नागचंद्रेश्वर की विधिविधान से पूजा और अभिषेक किया गया। इस मंदिर में आज दिन भर लोगों को नागचंद्रेश्वर के दर्शन होंगे।