मुल्तान 07 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान ने सोमवार को शुरु हुये टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक एक विकेट पर 122 रन बना लिये है और शान मसूद 59 गेंदों में (नाबाद 61) और अब्दुल्ला शफीक 82 गेंदों में (नाबाद 53) क्रीज पर मौजूद है।
पाकिस्तान ने आज तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में गस ऐटकिंसन ने सैम अयूब (चार) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान ने भोजनकाल तक 25 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिये है और शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे है।
इंग्लैंड की ओर एकमात्र कामयाब गेंदबाज गस ऐटकिंसन ने सात ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया।