पाकिस्तान: पंजाब में पुलिस अभियान में 07 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद 07 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने प्रांत के मियांवाली जिले में सात आतंकवादियों को मार गिराने का सोमवार को दावा किया ।

सीटीडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रविवार देर रात जिले के मेकरवाल इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया, जिसके बाद आतंकवादियों और सीटीडी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के दौरान सात आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके आठ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

बयान के अनुसार आतंकवादियों के कब्जे से छह हथगोले, सात कलाशनिकोव्स, गोलियां और विस्फोटक बरामद किए गए।

सीटीडी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

Next Post

हेमा ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया: ओम बिरला

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मथुरा, 7 अक्टूबर (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सांसद और सिने तारिका हेमामालिनी ने अपनी अनूठी नृत्य शैली के जरिये दुनिया में भारतीय लोकसंस्कृति को नया आयाम दिया है। पांचजन्य आडिटोरियम में हेमामालिनी द्वारा […]

You May Like