जान्हवी कपूर और नेहा कक्कड़ ने उलझ के एक नए गाने के लिए हाथ मिलाया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और गायिका नेहा कक्कड़ ने फिल्म उलझ के एक नए गाने के लिए हाथ मिलाया है।

जान्हवी कपूर, इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म उलझ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
जान्हवी ने फिल्म उलझ के अपने गाने के लिए गायिका नेहा कक्कड़ के साथ एक रोमांचक नए सहयोग का खुलासा किया है।
यह नेहा और जान्हवी के बीच पहला सहयोग है।

इंस्टाग्राम पर जान्हवी कपूर ने नेहा कक्कड़ की एक तस्वीर के साथ एक भावपूर्ण पोस्ट साझा की, जिसका शीर्षक था, मेरे अगले गाने की आवाज़।
वहीं नेहा कक्कड़ ने जान्हवी की एक शानदार छवि पोस्ट की, जिसमें लिखा था, मेरे अगले गाने का चेहरा।

जंगली पिक्चर्स प्रस्तुत,सुधांशु सारिया के निर्देशन में बनी फिल्म उलझ में जान्हवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, मियांग चेंग भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

महाकाल की सवारी के दौरान 2 हजार पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: श्रावण मास में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सवारी मार्ग के चप्पे चप्पे पर […]

You May Like