उज्जैन: श्रावण मास में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सवारी मार्ग के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। भीड़ प्रबंधन को लेकर भी पुलिस द्वारा नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर गलियों में बेरीकेटिंग कराई जा रही है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछली सवारी के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को देखते हुए इस बार किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो इसके प्रयास किए गए हैं। हाईराइज बिल्डिंगों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो दूरबीन से व्यवस्था पर नजर रखेंगे। वहीं सवारी मार्ग पर तीन ड्रोन की मदद से भीड़ प्रबंधन पर नजर रखी जाएगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी ताकि श्रद्धालुओं के साथ वारदात करने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।