प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भोपाल, 6 अक्टूबर. नवदुर्गा उत्सव और दशहरे के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए देहात पुलिस ने रविवार को बैरसिया थाना परिसर में बलवा मॉकड्रिल का आयोजन किया. इसमें सभी थानों और रक्षित केंद्र के करीब 80 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बलवा मॉकड्रिल से पहले जवानों को संबोधित करते हुए बलवा ड्रिल परेड का महत्व बताया. इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सर्वप्रिय सिन्हा, मंजू चौहान संभाग, रक्षित निरीक्षक श्याम किशोर झरवड़े, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. मॉकड्रिल के लिए पुलिस जवानों की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. इसमें टियर गैस पार्टी, अश्रुगैस पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, मेडिकल पार्टी, वाटर केनन समेत सभी पार्टियों को उनका काम समझाया गया. इस प्रकार की गई मॉकड्रिल प्रदर्शनकारी बने पुलिस कर्मचारी धान के समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलन कर रहे थे. पुलिस टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उग्र होते हुए पथराव करने लगे. जानमाल के नुकसान की आशंका के चलते पुलिस ने पहले आवाज करने वाले टियर गैस छोड़े, लेकिन जब भीड़ शांत नहीं हुई तो आंसूगैस के गोले दागे गए. उसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसाने पहुंचाने लगे तो मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर उन पर लाठी चार्ज किया गया. साथी ही फायर भी किए गए, जिससे प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए. घायलों को तत्काल ही इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. एसपी सिन्हा ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है, ताकि कानून व्यवस्था और धरना-प्रदर्शन के दौरान विपरित परिस्थितियों में पुलिसकर्मी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.