उज्जैन। जंतर-मंतर मार्ग पर गुरूवार दोपहर निजी होटल की 6 ठी मंजिल की छत से युवक की गिरने से मौत हो गई। होटल की ऊपरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। शाम को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। नीलगंगा थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि एक निजी होटल की 6 ठी मंजिल से युवक के गिरने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। लेकिन युवक को अस्पताल लेकर चले गये थे। जहां से उसकी मौत होने की खबर सामने आई। अस्पताल पहुंचने पर मृतक युवक का नाम जगदीश पिता बद्रीलाल मालवीय 25 वर्ष निवासी बईहेड़ा शाजापुर होना सामने आया। गुरुवार सुबह ही सब काम पर लौटे थे। उसके परिजनों को सूचना दी गई। शाम को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया।
You May Like
-
8 months ago
देश की दिशा और दशा तय करेगा चुनाव