स्कूल बच्चे आए दिन जान जोखीम में डालकर करते हैं रेलवे क्रॉसिंग पार 

रोजाना बूढ़े बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग करते गिरते है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार रेलवे क्रॉसिंग की ओर दे ध्यान

 

नवभारत न्यूज,

बुरहानपुर। शिवाजी नगर,सूर्यवंशी नगर,करीमनगर ,चिंचाला वार्ड क्रमांक 47 ,48 का मुख्य आवागमन का रास्ता रेलवे स्टेशन से लगाकर रेलवे क्रॉसिंग है उपभोक्ता अधिकार संगठन बुरहानपुर के जिला उपाध्यक्ष प्रीतम महाजन ने कहा कि वार्ड के निवासी मजदूरी, रोजाना, हॉट बाजार ,हॉस्पिटल ,स्कूल जाने का यही एक मुख्य रास्ता है वार्ड क्रमांक 47 और 48 का पहुंच एवं मुख्य नजदीक और ज्यादा चलन का रास्ता यही है पूर्व में भी कई बार अंडरग्राउंड ब्रिज को लेकर स्थाई लोगों ने मांग उठाई थी जिसको लेकर सांसद विधायक ने इंजीनियर अंडरग्राउंड ब्रिज सीमांकन की गई थी जिसकी खबर मिडिया पर भी लगी थी जिससे स्थाई लोगों के चेहरे खिल उठे थे पर अंडरग्राउंड ब्रिज बनने में देरी एक चिंता का विषय बना है ,

बतादे कि आए दिन स्कूल जाते बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हैं स्कूल जाते बच्चों के माता.पिता चिंतित है आखिर सभी जगह अंडरग्राउंड ब्रिज बन रहे हैं बस यही एक जगह बची है जहां अंडरग्राउंड ब्रिज नहीं है देखा जाए तो यह बहुत ही चलन का रास्ता है रात दिन लोगों का आना.जाना इसी रास्ते से है।

 

बुरहानपुर शहर की राजनीति का गढ़ कहलाने वाला शिवाजी नगर वार्ड है और यहां के हालात बड़ी दयनीय चिंता का विषय बना है वार्ड के शांताराम बंसी नवले ने बताया कि स्कूल जाते बच्चे डरते हैं बूढ़े बुजुर्ग लोग आए दिन गिरते हैं अगर अंडरग्राउंड ब्रिज बने तो वार्ड वासियों को सुविधा होगी दूसरी ओर वार्ड के निवासी गोरखनाथ काड़े ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल से चलते आ रहा यह रेलवे क्रॉसिंग पार करके निकलते हैं हमारे जैसे बुद्ध बुजुर्ग आए दिन गिरते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इसकी और ध्यान देना चाहिए आप खबर में देखिए जान जोखी में डालकर कैसे स्कूल जाते बच्चे रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे है।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 20 मार्च 2024

Wed Mar 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 20 मार्च 2024:- रा.मि. 30 संवत् 2080 फाल्गुन शुक्ल एकादशी बुधवासरे रात 3/52, पुष्य नक्षत्रे रात 12/16, अतिगण्ड योगे शाम 6/54, वणिज करणे सू.उ. 6/0 सू.अ. 6/0, चन्द्रचार कर्क, पर्व- आमलकी एकादशी व्रत, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. […]

You May Like