रतलाम/ताल। पुलिस ने करोड़ों रूपए की ड्रग्स के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से 3 किलो एमडी ड्रग्स व 1 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। आरोपियों एमडी ड्रग्स रतलाम में किसी व्यक्ति से खरीदी गई थी और इसे मुंबई ले जाया जाना था।
यह जानकारी एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी। एएसपी राकेश खाखा और आलोट की एसडीओपी शाबेरा अंसारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिले की ताल पुलिस ने गुरुवार को मुबई निवासी मोहम्मद नदीम पिता मोहम्मद आरिफ शेख,उसकी पत्नी सबा उर्फ फकरुन्निसा,सुल्तान एहमद और सलमान मोहम्मद नामक चार व्यक्तियों को पकड़ा। इनके कब्जे से करीब तीन करोड़ मूल्य की 3 किलो एमडीएम ड्रग और 1 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उक्त चारों को कोरियर के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा था। मुंबई के किसी व्यक्ति ने इन्हें 27 लाख रूपए दिए थे और ये चारो लोग ट्रेन से रतलाम आए थे। रतलाम में किसी व्यक्ति से एमडीएमए ड्रग खरीदा था। आरोपियों ने बताया कि इनका मुखिया मोहम्मद नदीम मुंबई में जूते चप्पल की दुकान लगाता है।
पुलिस ने आरोपियों का न्यायालय से मांगा रिमाण्ड
एसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्रग्स खरीदने के लिए रुपए देने वाले मुंबई के व्यक्ति और रतलाम में ड्रग बेचने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जाना है,इसके लिए पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों का रिमाण्ड मांगा है। एसपी अमित कुमार के मुताबिक इससे पहले तक एमडी जैसे आधुनिक ड्रग्स मुंबई से रतलाम लाए जाते थे,लेकिन ये संभवत: पहला मौका है,जब रतलाम से ड्रग्स मुबई भेजा जा रहा था। यह चौंकाने वाली बात है। इस बात की पूरी संभावना है कि रतलाम या इसके आसपास कहीं एमडीएमए बनाया जा रहा हो,और देश के अन्य भागों में इसकी सप्लाय की जा रही हो।
टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा
कार्रवाई में निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल,उनि दिनेश राठौड़ चोकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि मदनसिंह डोडिया, प्रआर कमल सिंह, आर विश्वेन्द्र , सोहन परिहार देवेन्द्र कायस्थ, प्रिया ठाकुर, राहुल पाटीदार, ईश्वर धाकड़, विश्वेन्द्र, हरिशंकर, सैनिक नेपालसिंह एवं सायबर सेल रतलाम प्रआर मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मतसिंह, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस की इस बडी सफलता पर एसपी अमित कुमार ने मादक पदार्थ बरामद करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है।