ओंकारेश्वर
रात्रि में पवित्र नर्मदाजी के घाटों पर लगा रहा जमावड़ा
देवी देवता के इष्ट वाले ओझाओ ने
पीड़ित लोगो के इलाज किये
ओंकारेश्वर के संगम घाट, नागर घाट, गौमुख घाट, ब्रम्हापुरी घाट, चक्रतीर्थ घाट,
समीपस्थ खेड़िघाट पर भक्तो की भीड़ रही।
आज सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या है जिसे निमाड़ मालवा में भूतडि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।
इस पर्व पर मालवा, निमाड़ के भक्तो संख्या अधिक रहेगी।
प्रशासन ने सभी पुख्ता प्रबंध किये है
इस अवसर पर बड़वे भोपे, ओझा, जानकार, अपने अस्त्र शस्त्रों को पवित्र नर्मदाजी में स्नान कराएंगे
3 अक्टूबर गुरुवार से नवरात्री पर्व शुरू हो जायेगा घट स्थापना के साथ देवी भक्त माँ दुर्गा की आराधना करेंगे।