यौन हिंसा रोकने स्कूली बच्चों को किया जागरूक 

देहात में 66 अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

भोपाल, 1 अक्टूबर. यौन हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देहात जिले में स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राखेड़ा में स्थित शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया. इसके साथ ही इमरेंजसी नंबरों की जानकारी दी गई. इधर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व के 66 यौन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा द््वारा महिला संबंधी अपराधों एवं जन जागरूकता लाने के लिए एसडीओपी ईंटखेड़ी मंजू चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसडीओपी चौहान द्वारा स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से देहात के सभी थाना क्षेत्रों के स्कूल, कालेज और गल्र्स होस्टल में बच्चों से संवाद कर उन्हें जागरूर किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुनगा थानांतर्गत ग्राम हर्राखेड़ा स्थित शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दो स्कूलों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र और छात्राएं उपस्थित हुए. इन बच्चों को स्कूल आते-जाते समय बरती जाने वाला सावधानियों को बारे में बताया गया. गुड टच और बैड टच की जानकारी के साथ ही स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर तथा सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली छींटाकशी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस प्रकार की घटनाओं से बचने के उपायों के साथ इमरजेंसी नंबर जैसे डायल 100, 112, 1090 और 1098 के बारे में बताया गया. बच्चों को सलाह दी गई है कि इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत ही इमरजेंसी नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

पूर्व यौन अपराधियों की चैकिंग

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर देहात जिले के सभी थानों ईंटखेडी, परवलिया सड़क, बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद, बिलखरिया और सूखी सेवनिया पिछले दस वर्षों के दौरान अपराध करने वाले पूर्व यौन अपराधियों का रिकार्ड निकाला गया है. इसमें से कुल 440 अपराधियों को चिन्हित किया गया है. पिछले चार दिनों में 72 यौन अपराधियों से पूछताछ की गई और 66 अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. एसपी देहात सिन्हा ने बताया कि यह अभियान सतत जारी रहेगा, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओ के विरुद्ध हो रही यौन हिंसा के आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके और बच्चियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके.

Next Post

बदमाशो ने युवक-युवती पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे दोनो

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मौके पर पहुंची पुलिस नवभारत न्यूज रीवा, 1 अक्टूबर, शहर में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है और पुलिस का कोई भय अब नही रहा. यही वजह है कि अब दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश किसी पर गोली […]

You May Like

मनोरंजन