मौके पर पहुंची पुलिस
नवभारत न्यूज
रीवा, 1 अक्टूबर, शहर में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है और पुलिस का कोई भय अब नही रहा. यही वजह है कि अब दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश किसी पर गोली चलाने से नही कतराते. शहर के बिछिया थाना अन्तर्गत दोपहर लगभग 12.30 बजे चिरहुला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवक-युवती पर तीन फायर किये गये जो मिस हो गये. युवती के हाथ में हल्की चोट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया. गोली चलने की खबर मिलते ही सीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुराने विवाद को लेकर गोली चलाने की बात सामने आ रही है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एसएएफ चौराहा से कुछ दूर पर युवक-युवती के ऊपर उस समय हमला किया गया जब वह चिरहुला मंदिर से लौट रहे थे. दो मोटर साइकल में चार बदमाश सवार थे और घात लगाकर गोली चलाई जो मिस हो गई. युवक के कंधे को छूकर गोली निकल गई, जबकि युवती के कलाई में हल्की चोट आई है. पीडि़त युवक गोपाल ने बताया कि वह मंदिर से निकलने के बाद जैसे ही कुछ दूर पर पहुंचे पीछे से दो बाइक में सवार बदमाश आये और पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. पीडि़त युवक ने तमस बंसल पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. तमस बंसल शातिर बदमाश है और गुढ़ चौराहे का रहने वाला है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानो में कई मामले दर्ज है. गोली चलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और साक्ष्य एकत्र करने के साथ आरोपी की तलाश कर रही है.
पुरानी रंजिश के चलते चली गोली
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है, पीडि़तो के बयान दर्ज कराए गए है. युवती के हाथ में चोट आई है जिसका उपचार कराया गया है. सीएसपी ने बताया कि जांच में अभी तक सामने आया है कि पुरानी रंजिश का मामला है, पीडि़त आरोपियो को पहचानता है. पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी साक्ष्य सामने आयेगें उसके आधार पर कार्यवाही होगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है.