भोजशाला में एएसआई का सर्वेक्षण कार्य जारी
पुराने सदस्य भी जड़े टीम से
धार: भोजशाला में सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 86वां दिन था. एएसआई की टीम ने भोजशाला सहित आसपास की क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है. अब पूरे दिन यहां पर काम होगा.शनिवार को एएसआई की टीम में शामिल होने के लिए कुछ सदस्य भोजशाला आए हैं, पिछले कुछ दिनों से सदस्यों की संख्या कम थी, जिसका असर सर्वे की गति पर भी पड़ा था. पर अब फिर पुराने सदस्य टीम में आ चुके हैं, एएसआई के 16 अधिकारी, कर्मचारी, 28 मजदूर व पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे हो रहा है. हाईकोर्ट ने दिए समय के अनुसार जुलाई माह के पहले सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करना है.
ऐसे में सर्वे के दौरान जो साक्ष्य भोजशाला को लेकर सामने आए हैं, इन साक्ष्यों को एएसआई की टीम कोर्ट के समक्ष रखेगी. एक दिन पहले भोजशाला के गर्भगृह में भराव करके गड्डों को बंद किया गया था, उतरी भाग में मिट्टी हटाने का काम चल रहा है. भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि एएसआई को सर्वे में अब तक सैकड़ों पुरावशेष मिल चुके हैं, जिसमें प्राचीन मूर्तियां भी शामिल है.