नवभारत
बागली। इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 जो की डबल चौकी से बिजवाड़ तक बागली विधानसभा अंतर्गत आता है। इतनी ही दूरी में मार्ग की हालत बहुत खराब है विशेष कर अकबरपुर कर्णावत भमोरी डबल चौकी और मौखा पिपलिया के आसपास। खराब मार्ग के चलते कई बार बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी है। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागली द्वारा उक्त खराब मार्ग को तात्कालिक रूप से सुधारने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन बागली तहसीलदार को प्रेषित करते हुए अपनी मांग रखी है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कमल मर्सकोले वरिष्ठ कांग्रेसी ओम शर्मा इंद्र पचौरिया अधिवक्ता बसंतीलाल मोदी विजय यादव, कमल सोनी, संतोष यादव ,राजेश कंठाली, जीतू बागवान, बुरहानुद्दीन बोहरा, अंबाराम बछानिया, सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए कांग्रेस जन उपस्थित रहे।