आतंकी फंडिंग रोकने वाली कॉन्फ्रेंस की समीक्षा बैठक

25 से 29 नवंबर तक इंदौर में होगी 41 वीं कांफ्रेंस
डेलिगेट्स डेली कॉलेज और मांडव का भ्रमण भी करेंगे

इंदौर: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन यूरेशियन प्लेनरी ग्रुप कांफ्रेंस इंदौर में रखी गई है. उक्त कांफ्रेंस के संदर्भ में केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. प्लेनरी ग्रुप कांफ्रेंस में 20 से अधिक देशों डेलीगेट्स आएंगे.इंदौर में आगामी 25 से 29 नवंबर को होने वाली ईएजी की 41 वीं कांफ्रेंस ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी. उक्त कांफ्रेंस को लेकर भारत सरकार वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बैठक ली. बैठक में अधिकारियों से तैयारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायदा लिया.

बैठक में ईएजी कांफ्रेंस की कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल और अन्य जगहों पर नोडल अधिकारी बना दिए गए है. डेलीगेट्स को दो स्थानों डेली कॉलेज और धार जिले के मांडव का भ्रमण करवाया जाएगा. कांफ्रेंस में सांस्कृतिक आयोजन औद्योगिक और मृगनयनी एंपोरियम के वस्त्रों की प्रदर्शनी, कार्यक्रम स्थल के पास पौधारोपण, एयरपोर्ट से लेकर होटल,स्वल्पाहार एवं भोजन, राजबाड़ा और गोपाल मंदिर पर विजिट करने आदि सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

16 वर्ष बाद
ध्यान रहे कि भारत में यह कांफ्रेंस 16 वर्ष बाद हो रही है. यूरेशियन प्लेनरी ग्रुप कांफ्रेंस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनी लांड्रिंग और आतंकवाद फंडिंग के खिलाफ कारवाई करती है. इंदौर में उक्त ग्रुप के 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि, जो आर्थिक सलाहकार, बैंक अधिकारी, एंटी मनी लांड्रिंग और आतंकवादियों को फंडिंग रोकने का कार्य करते है, के जानकर शामिल होंगे.

यह थे उपस्थित
बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, सभी एडीएम, एमपीईबी अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, नगर निगम के सभी अपर आयुक्त, फुड कंट्रोलर, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग सहित मुख्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में साइबर सुरक्षा और फ्रॉड विषय पर चर्चा संभव – अग्रवाल
यूरेशियन प्लेनरी ग्रुप में विभिन्न आर्थिक फ्रॉड और सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी. इसमें साइबर फ्रॉड और सुरक्षा विषय पर चर्चा बात की जाएगी. यह बताते हुए अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि ईएजी कांफ्रेंस में अलग-अलग देशों से एंटी मनी लांड्रिंग, फ्रॉड, आर्थिक सलाहकार, बैंक, पुलिस, ईडी, सीबीआई, सेबी और साइबर सुरक्षा और फ्रॉड मामले के जानकार अनुभव शेयर करेंगे. अग्रवाल ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि उक्त कांफ्रेंस में पुलिस, इंटेलिजेंस, स्थानीय और भारत सरकार के अधिकारियों को जानकारी हासिल करने का मौका मिले. अधिकारी विभिन्न देशों में एंटी मनी लांड्रिंग और आतंकवादियों की फंडिग रोकने पार किस तरह काम करते है और कैसे पकड़ते है, उसको सीखें.

Next Post

नागपुर गए रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के सूने घर में चोरी

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जेवरात समेत नगदी 50 हजार ले गए चोर  जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत सालीवाडा में चोरों ने रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के सूने घर में धावा बोलते हुए जेवरात समेत  नगदी रूपए 50 हजार रूपए पार कर दिए।  पुलिस […]

You May Like