भारत भवन में दो दिन में मंचित हुए छह हास्य व्यंग्य प्रधान सिंधी नाटक

भोपाल, 30 सितंबर (वार्ता) भोपाल के भारत भवन के अंतरंग रंगमंच सभागृह में 28 और 29 सितंबर को छह सिंधी हास्य नाटक प्रस्तुत किए गए। इनकी पेशकश भोपाल, इंदौर, मुंबई ,नागपुर और जयपुर के रंग कर्मियों द्वारा की गयी।

अगनानी परिवार और सिंधी रंग समूह संस्था द्वारा सिंधी साहित्य अकादमी और भारत भवन न्यास के सहयोग से यह दो दिवसीय समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में मुंबई की वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक और पोगो डिज्नी जैसे अनेक कार्यक्रमों में ध्वनि देने वाली आर्टिस्ट जूली तेजवानी को सम्मानित किया गया। जूली को स्व सुंदर अगनानी रंगमंच सम्मान प्रदान किया गया। गत वर्ष सुंदर अगनानी स्मृति प्रथम सिंधी नाट्य समारोह में यह पुरस्कार फिल्म और टीवी अभिनेता श्रीचंद माखीजा (नुक्कड़ फैम) को मिला था।

समारोह संयोजक मनोहर अगनानी रिटायर्ड आईएएस ने बताया कि आगामी वर्ष भोपाल के वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक अशोक बुलानी को सुंदर अगनानी स्मृति रंगमंच सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र लालचंदानी, सिंधी अकादमी के निदेशक राजेश कुमार वाधवानी, प्रख्यात शिशु रोग सर्जन डॉक्टर के एस बुधवानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ छाया बुधवानी, विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव बी डी इसरानी, समाजसेवी राजेंद्र मनवाणी, राज मनवाणी, जे डी गोलानी, जयपाल, आईपीएस विजय खत्री सहित अनेक रंगमंच कलाकार साहित्य और कला प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मनवाणी ने किया। इस अवसर पर छह नाटकों के प्रतिभागी निर्देशकों का सम्मान भी किया गया।

Next Post

झारखंड बनाने का विरोध करने वालों को नहीं है वोट मांगने का अधिकार: यादव

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुमका/भोपाल, 30 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि झारखंड बनाने का विरोध करने वालों को वोट मांगने का अधिकारी नहीं है। डॉ यादव […]

You May Like