नरसिंहपुर 28 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज ट्रक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर हाईवें पर दोपहर के समय एक ट्रक ने पीछे से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार में सवार अरविंद मालवीय की मौत हो गयी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार टक्कर से कार इतनी अधिक क्षतिग्रस्त हो गई थी कि ग्रामीण लोगों ने दो घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद कार से घायल लोगों को बाहर निकाला। कार सवार बरेली रायसेन से करेली की ओर एक श्राद्ध में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। मौके से फरार ट्रक को पकड़ लिया गया है।