‘सरकारी बसों में सफर के लिए पुलिसकर्मियों के अंशदान में बढ़ोतरी को वापस ले सरकार’

शिमला (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सफ़र के लिए पुलिसकर्मियों के अंशदान में पांच गुना बढ़ोतरी किए जाने को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

श्री ठाकुर ने कहा कि पुलिसकर्मी शासकीय काम से ही यात्रा करत हैे, ऐसे में उसे अपनी जेब से पैसे देने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सरकार एचआरटीसी की बसों में अनुदानित यात्रा पर रोक लगा देती है, फिर कहती है कि पुलिस कर्मियों को आधिकारिक यात्रा पर आया खर्च वापस देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर पलटी मारी है और पुलिसकर्मियों के अंशदान को पांच गुना बढ़ाने की शर्त पर उन्हें एचआरटीसी की बसों में यात्रा की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि अब हर पुलिस कर्मी हर साल अपने वेतन से छः हज़ार रुपये बस में यात्रा करने के अंशदान के नाम पर कटवाएगा, चाहे वह यात्रा करे या न करे।

भाजपा नेता ने कहा कि राजकीय कार्य के लिए काम के लिए पुलिस कर्मी अपनी जेब से पैसे क्यों खर्च करें? सरकार ने जब कहा था कि आधिकारिक कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को यात्रा खर्च का भुगतान करेगी, तो सरकार पुलिसकर्मियों के वेतन से पैसे क्यों काटे जा रहे। सरकार एचआरटीसी के अंशदान का सीधे भुगतान करे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपनाया गया यह रवैया पूरी तरह से ग़लत है। सरकार सिर्फ़ जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है।

 

Next Post

बुल्गारिया में अक्टूबर में होंगे संसदीय चुनाव: राष्ट्रपति

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सोफिया, (वार्ता) बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने 27 अक्टूबर को नये संसदीय चुनाव कराने के लिये मंगलवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं। राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। राष्ट्रपति […]

You May Like

मनोरंजन