जबलपुर: टिमरी हत्याकांड में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष का नाम उजागर हो रहा है, जिस पर युवा मोर्चा के नेता ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। युवा मोर्चा के नेता का कहना है कि इसके पीछे एक साजिश है, जिसके कारण उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष श्रीकांत कुक्की वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने जो आरोप उन पर लगाए है वो पूर्णत: निराधार है।
उन्होंने बताया कि टिमरी हत्याकांड से उनका किसी भी प्रकार से कोई लेना- देना नहीं है और न ही उन्होंने किसी भी आरोपी की कोई मदद की है। उन्होंने विनय सक्सेना पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके सारे अवैध काम बंद होने के कारण वो मुझ पर झूठे आरोप लगा कर मेरी राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है। युवा नेता श्रीकांत वर्मा कुक्की ने यह दावे से कहा कि उनके ऊपर जो आरोप सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं, अगर वो सही पाए जाते है तो में फांसी की सजा के लिए तैयार हूं, नहीं तो ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ आने वाले समय में मानहानि का दावा प्रस्तुत करेंगे।