प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या

मर्ग जांच में खुलासा, पति, सास पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: हनुमानताल थानातंर्गत राजाबाबा की कुटी मोहरिया निवासी 24 वर्षीय शिफा मंसूरी ने 20 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि मृतिका को उसका पति सरफराज व सास अफसरी दहेज की मांग कर आये दिन प्रताडि़त करते थे। जिसके बाद के पुलिस ने मामले में   पति व सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
गोहलपुर सीएसपी ने  बताया कि 20 सितंबर 2024 को 24 वर्षीय शिफा मंसूरी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

जांच दौरान पुलिस को पता चला कि  शिफा बानो ने 18 अक्टूबर 23  को सरफराज मंसूरी से निकाह किया था। शादी के बाद से  शिफा का पति सरफराज मंसूरी एवं सास अफसरी आये दिन मायके पक्ष से दहेज में मोटर सायकल, जेवर और घरेलू सामान की मांगकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। इतना ही नहीं दहेज न लाने पर उसे घर से भगा देने व तलाक देने की धमकी देते थे। रोजाना की प्रताडऩा से तंग आकर शिफा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी पति सरफराज मंसूरी एवं सास अफसरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया

Next Post

जमकर बरसे मेघ, पांच घंटे में एक इंच बारिश

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारिश का आंकड़ा 35 इंच पहुंचा एवरेज 38 इंच का आंकड़ा छूने की संभावना इंदौर: शहर में बारिश का आंकड़ा 35 इंच पर पहुंच चुका है. आज दिनभर में एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. यह आंकड़ा […]

You May Like