फायर ब्रिगेड की टीम ने की मॉक ड्रिल

इंदौर: किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए इंदौर पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करती है. बुधवार की सुबह भी इंदौर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर एमजी रोड स्थित टीआई मॉल की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए वहां की सुरक्षा के मापदंड का पाठ पढ़ाते हुए जीवंत अभ्यास किया.
बीडीडीएस प्रभारी खालिद मुश्ताक के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस एवं बीडीडीएस और फायर ब्रिगेड की टीम ने टीआई मॉल के सुरक्षा स्टाफ को भी लेकर यहां पर किसी भी आपातकालीन कालीन परिस्थितियों व लावारिस और किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री वाली वस्तु मिलने पर किस तरह से कार्रवाई करने चाहिए. तथा इस दौरान जनता की सुरक्षा का ध्यान इस तरह से रखा जाए कि यदि कोई घायल व हताहत हो जाए तो उसे किस प्रकार तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाएं सकें. इन्ही बातों को ध्यान में इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जीवंत अभ्यास किया.

Next Post

पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई कृषि भूमि बंटवारे के लिए मांगे थे 75 हजार गौतमपुरा: इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के फुलान गांव में आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी अनिल सिसोदिया […]

You May Like