महंगी और मीडियम रेंज की शराब की 360 बोतलें जप्त

11 लाख से अधिक है कीमत, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
अन्य जगहों से 212 लीटर देशी/विदेशी मदिरा जब्त 35 प्रकरण दर्ज

इंदौर: जिले में मदिरा के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपये से अधिक कीमत की 30 से अधिक ब्रांड की बीआईओ(बीआईओ) और मीडियम रेंज की महंगी शराब की 360 बोतलें जप्त की गई। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य 35 जगहों पर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किये गये और 212 लीटर देशी, विदेशी, हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई.

सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आबकारी कंट्रोलर आरएच पचौरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है. एक सूचना के आधार पर भंवरकुआं के पास स्थित एक मकान से अरुण सिंह चौहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि यह व्यक्ति हाई रेंज की शराब की घरों में डिलीवरी देता है. आबकारी के दल ने छापा मारा उसके घर की और बगल के घर की तलाशी में बगल में हाई रेंज और मीडियम रेंज की मदिरा बरामद की. कुल 360 बोतल, कुल 270 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा स्पिरिट सम्मिलित है जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये है को जप्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में और भी आरोपियों के सम्मिलित होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त जिले में गठित अन्य दलों द्वारा कल से आज सुबह तक अवैध मदिरा के विभिन्न विक्रय स्थानों, होटल, ढाबों पर भी कार्यवाही की गई. मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 35 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. इनमें 212.45 लीटर देशी/विदेशी/ हाथभट्टी मंदिरा जप्त की गयी तथा 1650 किलो महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया गया.
विजय नगर पुलिस ने एमआईजी में पकड़ी शराब
इसी तरह एमआईजी पुलिस ने भिण्ड जिले के हरिच्छा थाना गौरवी के रहने वाले 25 वर्षीय छोटे सिंह उर्फ विकास पिता रणधीरसिंह भदौरिया को एक सफेद रंग की बोलेरो कार एमपी 09 सीव्हाय 5772 को रोकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 129 लीटर 600 ग्राम अवैध देशी शराब पाई गई. जो लगभग ढ़ाई लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने उक्त दोनों ही मामलों में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की

Next Post

अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं मिलने पर तीन व्यवसायिक भवन सील

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई इंदौर:कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर के बहुमंजिला इमारतों और व्यवसायिक संस्थानों/भवनों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित कराये जा रहें है. अग्नि सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही तथा लेतलाली करने […]

You May Like