अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई

कसरावद में डेढ़ लाख की मदिरा व निर्माण सामग्री जप्त

कसरावद. आबकारी आयुक्त म.प्र. द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में खरगोन जिले में *कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर* अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्त- कसरावद में आज दिनांक 24.09.2024 को *प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में* अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई कर ग्राम ओझरा,टांडा,खेड़ी तथा खेड़ीफाटा में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही कर *वृत्त प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च के तहत 03 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1250 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान मौके पर नष्ट किया गया।

कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा का कुल अनुमानित मूल्य रु.1,50,000/-(एक लाख पचास हजार रुपए)है।

उक्त कार्यवाही में वृत के आबकारी आरक्षक,शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा,अमनसिंह चौहान तथा रिता सिंगोरिया का योगदान रहा।

सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Next Post

आईजी ने देखी जिले के पुलिस की मुस्तैदी, पुलिस थाना/ चौकियों का किया औचक निरीक्षण

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। आईजी इंदौर ग्रामीण जिले में दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने देररात महाराष्ट्र सीमा से लगे चैनपुर थाने और बिस्टान थाने का औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड कीपिंग, कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीएनएस, एनसीआरपी पोर्टल, मलखाना, पुलिस पब्लिक […]

You May Like