राहुल को ओपनिंग और पडिक्कल को नंबर-3 पर आना चाहिए: जाफर

पर्थ 19 नवंबर (वार्ता) शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी और नंबर तीन काे लेकर चल रही बहस के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करना चाहिए।

जाफर कहा, “मैं मानता हूं पड़िक्कल को नंबर-तीन पर खिलाना चाहिए। वह पहले भी भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं और उस नंबर से भी वाकिफ हैं। वहां पर उन्होंने रन भी बनाए हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ भी हैं तो उनका नंबर-तीन पर खेलना बनता है। साथ ही जायसवाल के साथ मैं राहुल को बतौर ओपनर खिलाता। ध्रुव जुरेल भी मेरी प्लेइंग-एकादश में होंगे, वह इनफॉर्म खिलाड़ी हैं। उन्हें मैं नंबर-छह पर देखना चाहूंगा क्योंकि नंबर-तीन पर वह अधिक खेलते नहीं हैं।”

रोहित की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल का विकल्प मौजूद है। साथ गिल के चोटिल होने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड़िक्कल जो कि भारत ए की टीम के साथ थे,उन्हें रोक लिया गया है।

हालांकि भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेलते हुए राहुल ने भी कुछ खास नहीं किया था। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए जायसवाल का जोड़ीदार खोजना किसी सिरदर्द से कम नहीं।

दूसरी ओर अगर नंबर-तीन की बात करें तो पड़िक्कल और जुरेल दोनों ही गिल की गैरमौजूदगी में इस क्रम की बड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पड़िक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन 88 रन बनाए थे। जबकि जुरेल ने जिन्हें दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में शामिल किया गया था, उन्होंने दोनों ही पारियों में कठिन परिस्थितियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। पहली पारी में 11 रन पर चार विकेट गिरने के बाद आए जुरेल ने बेहतरीन तकनीक और धैर्यपूर्ण जूझारू पारी खेलते हुए 80 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

ऐसे में यह तय माना जा रहा है पर्थ टेस्ट में जुरेल प्लेइंग एकादश में होंगे। अब देखना होगा कि उन्हें नंबर-3 पर मौका मिलता है या फिर पड़िक्कल तीसरे नंबर पर खेलते हैं।

Next Post

राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को ओवरआल आठवां स्थान

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 19 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की फिन स्वीमिंग टीम ने चतुर्थ राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 में उम्दा प्रदर्शन के साथ एक स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य सहित आठ पदक अपने नाम किए। नई दिल्ली में […]

You May Like