घमापुर थाना घेराव के बाद जीरो पर दर्ज हुई कायमी
जबलपुर: जमतरा पुल से शनिवार को एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को लापता युवक का शव बरेला में मिला था। युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने सोमवार को घमापुर थाने का घेराव कर दिया आरोप लगाया कि युवती और उसका मामा युवक का झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उगाही करते थे। जिससे तंग आकर युवक ने खुदखुशी की। आक्रोशित परिजन कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने जीरो पर मामा-भांजी के खिलाफ जीरो पर अपराध दर्ज कर केस डायरी बरेला थाने भेज दी है।
विदित हो कि झामनदास चौक निवासी राहुल चौधरी (24) गंजीपुरा में एक कपड़ा दुकान में काम करता था। उसकी एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। शनिवार को राहुल घर में दुकान जाने की बात कहकर निकला, लेकिन वह प्रेमिका के साथ गौर के नर्मदा पर बने जमतरा ब्रिज पर पहुंचा जहां राहुल और उसकी प्रेमिका ने नाश्ता किया। जमतरा ब्रिज के पास दोनों पहुंचे जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद राहुल ने जमतरा पुल से मौत की छलांग लगा दी। घमापुर पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की।
इसके बाद रविवार को बरगी क्षेत्र में शव मिला जहां मर्ग कायम हुआ। सोमवार को मृतक के परिजनों ने घमापुर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती नैनसी और उसका मामा नितिन विश्वकर्मा रेप के झूठे केस मेंं फंसाने की धमकी देकर राहुल से पैसों की डिमांड करते थे। आए दिन प्रताडऩा देते थे। मारपीट भी करते थे जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी की है। घमापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि मामले में जीरो पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। युवती को पकड़ लिया गया है केस डायरी बरेला थाने भेजी जा रही है।