4 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रूपये कीमत की चोरी की सामग्री , 30 बोरी चावल व अन्य सामग्री बरामद, ऑटो वाहन भी जे
सिंगरौली : सरई थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल ठरकठैला मेंं 13 मई को इनवेटर सहित अन्य सामग्री एवं 1 मई को शासकीय उचित मूल्य दुकान गजरा बहरा से 50 बोरी चावल समेत अन्य सामग्रियों को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर पार कर दिये थे। जहां प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये चोरों के तलाश में जुट गई। सरई पुलिस ने इस सनसनी खेज चोरी में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सामग्रियों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई निवेदिता गुप्ता एसपी के निर्देशन में , शिव कुमार वर्मा एएसपी एवं एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरई पुलिस टीम ने की है।
सरई टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह के अनुसार 13 मार्च को फरियादी योगेश कुमार पाटिल पिता बीएन पाटिल उम्र 45 प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल ठरकठैला थाना सरई के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया गया कि शासकीय हाई स्कूल ठरकठैला भवन का मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शासकीय समान चोरी कर लिया गया है एवं 1 मई को फरियादी रणजीत सिंह पिता रूद्रप्रताप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी गजराबहरा थाना सरई का रिपोर्ट लेख कराया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान गजराबहरा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़ कर 50 बोरी चावल चोरी कर ले गयें हंै। वही सरई पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई।
इसी दौरान विवेचना संदेही जनो से सघन पूछतांछ एवं पाबंद शुदा मुखबिरों की सूचना पर संदेही संतोष कुमार साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 18 वर्ष , धर्मपाल सिंह पिता देव शरण सिंह उम्र 20 वर्ष, अशोक कुमार साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष, जगमोहन सिंह पिता रामचरण सिंह उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ठरकठैला चौकी तिनगुड़ी थाना सरई को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूछतांछ करने पर संदेही जनो द्वारा अपराध कबूल किया गया। तत्पश्चात आरोपीगणों के कब्जे से दोनों अपराध में अलग-अलग आरोपीगणों से 30 बोरी चावल एवं तीन साउण्ड बाक्स, एक मानीटर, एक इनवार्टर, एक बैट्री जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। चोरी की घटना में प्रयुक्त ऑटो क्रमांक एमपी 66 आर 1587 का उपयोग किये जाने से ऑटो को भी जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। उक्त क ार्रवाई में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि मनोज सिंह, सउनि कमलेश प्रजापति, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर कुन्ज विहारी सिंह, बबलू यादव, ओम प्रकाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।