बालाघाट से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम घाना के पास आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बालाघाट से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े पाउडर से भरे कंटेनर से जा टकराई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी को चोटें आई हैं, और चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बालाघाट निवासी ऋषिकेश मनघटे की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक को नींद का झोंका आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया

Next Post

चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखना, देखना अपराध; सुप्रीम कोर्ट

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 23 सितंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अपने एक ‘ऐतिहासिक फैसले’ में कहा कि बच्चों के साथ यौन-क्रिया के स्पष्ट चित्रण और उनसे संबंधित अपमानजनक सामग्री को रखना या देखना यौन अपराधों से बच्चों […]

You May Like

मनोरंजन