नरसिंहपुर, 23 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी की फांसी लगाने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल लाने पर डाॅक्टर ने उसको मृत घोषित करने के बाद पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया है। उसके किस कारण से आत्महत्या की है इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी हुयी है।