जबलपुर: चौथे पुल से सदर गन चौक की ओर जाने वाले मार्ग किनारे बने फुटपॉथ पर डोर टू डोर कचरा वाहन लावारिस हालत में खड़ा कर छोड़ दिया गया है। जानकारों की मानें तो यह वाहन पिछले 25 दिनों से यहीं लावारिस हालत में खड़ा हुआ है। कचरे घर का कचरे समेंटने आये वाहन खुद ही कचरें में तब्दी
ल हो गया है। नगर प्रशासन की लापरवाही के चलते यह वाहन बीच फुटपॉथ पर खड़ा कर छोड़ दिया गया है। न ही निगम की तरफ से इसकी मरम्मत की गई और ना ही इसक ो उठाकर गैराज ले जाया गया।
लोगों को होती असुविधा
सदर मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली सडक़ के किनारे बने फुटपॉथ पर इस तरीके से बन्द पड़ा कचरा वाहन खड़े रहने के कारण आमजनों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो कई दिनों से कचरा उठाने वाला वाहन भी दिखाई नहीं दे रहा है जो वाहन कचरा उठाने के लिये आता था वह खुद ही लाचार हो गया है। इस तरह से कचरा वाहन फुटपॉथ पर खड़े रहने के कारण सुबह – शाम सैर करने वाले लोगों को मुख्य सडक़ का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है।