दुकान से अतिरिक्त दुकान बढ़ाकर व्यापार कर रहे संचालक
जबलपुर: राइट टाइम स्टेडियम के चारों ओर बनी दुकानों पर संचालकों द्वारा कॉरिडोर तक कब्जा जमाया हुआ है। जिसमें वह दुकान से अतिरिक्त दुकान बढ़ाकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं। जिस पर कार्यवाही न होने के कारण पूरे कॉरिडोर पर दुकान संचालक अपनी सामग्री फैलाए बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि राइट टाउन स्टेडियम के चारों ओर बनी दुकानों पर नियम अनुसार दवाई दुकान, होटल और स्पोट्र्स की ही दुकान संचालित की जाती है। जहां अधिकतर होटल संचालक दुकान खोलकर बैठे हुए हैं, परंतु अब यह होटल संचालक दुकान की सामग्री बाहर कॉरिडोर तक जमाए बैठे हैं।
कॉरिडोर में बना रहे चाय- नाश्ता
स्टेडियम में खुली दुकानों में कुछ होटल संचालक बाहर कॉरिडोर पर ही भट्टी- गैस आदि रखकर चाय नाश्ता और खाद्य पदार्थ की सामग्री बनाते हैं। जिसमें वह अपनी दुकान के बाहर तक दोनों तरफ से कॉरिडोर को बंद कर लिया है और एक अतिरिक्त ही दुकान चला रहे हैं, जिसके कारण कॉरिडोर से आवागमन बंद हो गया है।
कई जगह कॉरिडोर में ही पार्किंग
नगर निगम द्वारा बनाई गई इन दुकानों में होटल संचालक के द्वारा किए गए कब्जे के अलावा यहां की पार्किंग व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो गई है। जिसमें कॉरिडोर के अंदर ही लोगों के दो पहिया वाहन पार्क हो रहे हैं। जिसके कारण लोगों को एक दुकान से दूसरी दुकान में जाने के लिए सडक़ का ही उपयोग करना पड़ता है। हालांकि बनाए गए कॉरिडोर से ही इसका आवागम होना चाहिए, परंतु कब्जा होने के कारण अब कॉरिडोर से आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।