जबलपुर, 12 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि पार्टी की केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारें नशे के काले कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की कार्रवाइयां की भी जा रही हैं।
श्री शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की आज दिल्ली में पत्रकार वार्ता के दौरान नशे के कारोबार को लेकर मध्यप्रदेश सरकार को घेरने संबंधी मामले के बाद यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि दरअसल श्री पटवारी नशे के मामले को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करके परोक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी और उन कांग्रेस नेताओं को आइना दिखा रहे हैं, जिन्होंने सत्ता में रहने के दौरान नशे के कारोबार को फलने फूलने दिया और ऐसा करने वालों को संरक्षण दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री पटवारी ने नशे के मामले को लेकर भाजपा पर जो भी आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं और वास्तव में नशे का कारोबार कांग्रेस की सरकार के दौरान ही बढ़ा है। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और भोपाल के पास जो नशे के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है, वह एनसीबी, गुजरात सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के समन्वित प्रयास से संभव हो सका। इसके अलावा संबंधित आरोपियों के खिलाफ संबंधित एजेंसियां और कानून अपना कार्य सख्ती से कर रही हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री पटवारी ने अपनी पत्रकार-वार्ता में “उड़ता पंजाब” की चर्चा की है। वास्तव में कांग्रेस की सरकारों ने ही पंजाब को नशे के गर्त में धकेला है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस उन लोगों को संरक्षण और समर्थन देती रही, जो पंजाब में नशे के मकड़जाल को फैला रहे थे। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें हर तरह के माफिया के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई कर रही हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री पटवारी को प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और 15 महीने की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के “काले कार्यकाल” को याद करना चाहिए। क्या श्री पटवारी को नहीं पता कि उस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने खुलेआम अपनी ही सरकार पर “माफिया” को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे। उस समय के और भी कारनामे किसी से छिपे नहीं है।