60 घन मीटर रेत जब्त
जबलपुर: खनिज, राजस्व एवं शहपुरा पुलिस के संयुक्त अमले के द्वारा तहसील शहपुरा अंतर्गत नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीमखेड़ा तथा झांसी घाट क्षेत्र में स्वीकृत रेत खदान के संचालकों को शासन निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम नीमखेड़ा के शासकीय रकबे के अंश भाग में लगभग 60 घन मीटर रेत बिना अनुमति के अवैध रूप से भंडारित होने के कारण जप्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द की गई।
ज्ञात हो की खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज गतिविधियों में विगत सप्ताह से अभियान चलाया जा रहा है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। कार्यवाही में नायब तहसीलदार शहपुरा कल्याण सिंह क्षत्रिय,थाना प्रभारी शहपुरा जितेंद्र पाटकर, खनि निरीक्षक शिवपाल सिंह,राकेश देशमुख तथा पुलिस बल उपलब्ध रहा।