यातायात हो रहा प्रभावित
जबलपुर:सड़क किनारे अवैध रूप खड़ी कारे हादसों को निमंत्रण दे रही हैं। इसकी ताजा मिसाल शहर के आयकर चौक से तैय्यब अली चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर देखने को मिली। यहां नियमों को ताक पर रखकर सड़क किनारे कारों को पार्क किया जा रहा है। यह कारे हादसों को न्यौता देती हैं पर अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है। बता दे की यह कारे एक निजी सर्विस सेंटर की ओर से यहां खड़ी की जा रही है।
सूत्रों की माने तो निजी सर्विस सेंटर में जगह न होने के कारण इन गाड़ियों को सर्विस कर सड़कों के किनारे डिलेवरी के लिए खड़ा कर दिया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा बैठकों में दावे बड़े-बड़े किए जाते है जबकि जमीनी स्तर पर फेल साबित हो जाते हैं। वहीं इस मामले में पुलिस केवल गश्त तक सीमित है। दिन में तो वाहन चालक ध्यान रख पाते हैं परंतु रात को खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि अधिकतर वाहनों पर संकेतक ही नहीं देखने को मिलते है। इससे वाहन चालक को सड़कों के किनारे खड़ी कारो का अंदाजा नहीं होने से हादसे होने का डर बना रहता है।