नीमच। स्वच्छ – स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है, स्वच्छता स्वभाव है तो स्वच्छता बनाए रखना भी हमारे संस्कार है जो हमें हमारे पुर्वज भी करते आएं हैं,, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर हम सभी को मिलकर स्वच्छ स्वस्थ वातावरण के लिए हमें अपने निवास के आसपास साफ-सफाई रखना,घर से निकलने वाला गीला सुखा गंदा कचरा अलग अलग एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में ही कचरा डालना हम सभी का दायित्व ही नहीं बल्कि ये हमारी संस्कृति है जिसका पालन करना हमारे संस्कार है, संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाना हम सभी का स्वभाव है, अधिकांश लोग अपने घरों से निकलने वाला गीला सुखा कचरा एकत्रित कर सडक़ किनारे या नालियों में फेंक देते हैं जिससे नालिया जाम होकर गंदी बदबू के साथ मच्छर पनपते है यही मच्छर हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण हमारे स्वस्थ शरीर को डेंगू चिकनगुनिया , मलेरिया वायरस से हमें पीडि़त कर देते हैं, इसी तरह प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां का उपयोग कैंसर जैसी ख़तरनाक बिमारियों को जन्म देती है ,हम सभी को मिलकर अपने निवास के आसपास एवं शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाना है नीमच शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नीमच को नंबर वन बनाने में सहयोग करने हेतु एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ा कर माहत्मा गांधी के स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत के सपने को साकार करना है, इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने में जुटी हुई है,17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत संस्था सदस्यों ने जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के आव्हान पर डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे के नेतृत्व एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्ग दर्शन में शहर को स्वच्छ बनाने हेतु नियमित 2 घंटे श्रमदान का बीड़ा उठाया है, अभियान के तहत रविवार दिनांक 22 सितंबर 2024 को प्रात: 6 से 8 बजे तक जवाहर नगर ग्रीन बेल्ट परिसर में गाजर घास उखाड़ कर कंटीली झाडिय़ों की साफ-सफाई की गई एवं प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां, गंदा कचरा एकत्रित कर ढेर लगाए गए इसके पश्चात 8 से 10 बजे तक ग्वाल टोली तालाब स्थिति खेल मैदान परिसर में डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे के साथ संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्यों एवं नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने मिलकर परिसर से बेशुमार गाजर घास कंटीली झाडिय़ों की साफ-सफाई कर प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी, फटे पुराने कपड़े, जुते चप्पल, गंदा कचरा आदि 15 ट्राली से अधिक जे सी बी एवं अन्य संसाधन से एकत्रित किया, अभियान में डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव सिंह चौहान, मनीष काठेंड, रमेश मोरे, के साथ ही नगरपालिका के दरोगा, सफाई कर्मचारियों ने 4 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।
You May Like
-
2 months ago
अधिकांश खाद्य तेलों में उबाल; उड़द और अरहर दाल सस्ती
-
3 months ago
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कल किया भारत बंद का ऐलान