पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर: बेटमा थाना क्षेत्र के सागौर कुटी में स्थित एक क्लिनिक में डॉक्टर ने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर उस पर पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घिनौनी हरकत के बाद जहां देश भर में आक्रोश फैला है वहीं बेटमा थाना क्षेत्र में स्थित एक बंगाली डॉक्टर के इलाज कराने आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. घटना समीपस्थ बेटमा के सागोर कुटी रोड घटित हुई.
डीएसपी हेडक्वार्टस उमाकांत चौधरी ने बताया कि घटना 16 अगस्त की शाम पांच बजे के लगभग की है. यहां बेटमा रोड स्थित सागौर कुटी में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि डॉक्टर लोकेश को बताया था कि उसे कुछ दिनों से बदन में खुजली चल रही है. बहुत जगह पर इलाज करवाया मगर कोई फर्क नहीं पड़ा. डॉक्टर ने नाबालिग को कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतरवाए और उसके शरीर पर पाउडर लगाने के बहाने गलत हरकत करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. नाबालिग की रिपोर्ट पर बेटमा पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर, उसकी डिग्री की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी. मामले में स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.