हादसे में 7 लोग घायल, तीन का जिला अस्पताल में इलाज जारी
नीमच। नीमच के रिसाला मस्जिद इलाके से उज्जैन के खाचरोद जा रही बारात की बस बुधवार रात हादसे का शिकार हो गई। मंदसौर बाइपास स्थित मेडिकल कॉलेज के पास बस का पिछले पहिया फट गया। इसके बाद बस का पहिया और रिंग बस की सीटों के निचला को हिस्सा फाड़ते हुए अंदर आगया। इस हादसे में बस सवार 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।
दरअसल बस नीमच निवासी अहमद हुसैन के बेटे जुबेर मसूदी की बरात लेकर खाचरोद जा रही थी। तब ही ये हादसा होगया। सभी का नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। दुर्घटना में घायल चार अन्य लोगों में दो का इलाज मंदसौर जबकि दो घायलों का इलाज खाचरोद में किया जा रहा है।